PUBG मोबाइल इंडिया को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 2-09-2020 को देश में बंद कर दिया गया था केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए PUBG सहित 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सभी लोग PUBG Mobile India Release Date का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने भारत में pubg गेम को फिर से लॉन्च नहीं करने के बारे में स्पष्ट कर दिया है।
FAU-G India Release Date 26 Jan 2021 Launch होगा। यह गेम PUBG का alternate है। जो की Made in India Game है।
FAU-G जो की PUBG की तरह ही मिलता जुलता नाम है तो यह रुमौर फैलाया जा कि PUBG Mobile India Release Date आने वाला है। हालाकि यह भी कहा जा रहा है की PUBG Mobile India Release Date January महीने में हो सकती है। अब क्या सही है ये तो इस महीने के आखिर में पता चल ही जायेगा।
कम्पनी ने PUBG Mobile India Release Date के लिए कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की है। यह भी है की यदि PUBG Corporation अपने गेम तो भारत में लांच करना चाहता है तो उसको गेम की डाटा सिक्योरिटी विशेष ध्यान देना होगा।
PUBG mobile Game को भारत में कैसे खेल सकते है :
- PUBG mobile Game को india में खेलने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर वह से आपको V P N (Virtual Private Natwork ) नमक अप्प को download करना होगा। आपको play store पे बहुत सरे VPN app मिल जायेंगे।
- आपको लोकेशन को किसी अन्य देश के co-ordinates पर सेट करना होगा।
- अब आपको PUBG ग्लोबल की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको गेम का APK फाइल मिल जायेगा।
- फाइल को एक्सट्रेक्ट करके अपने android फ़ोन में install कर लीजिये।
No comments
Give your comments................